जालौन के थाना एट क्षेत्र में प्याज से लदे ट्रक का अगला पहिया फटने से भीषण हादसा हो गया, जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर मौजूद।
बहराइच संवाददाता – राजेश कुमार चौहान
जालौन। थाना एट क्षेत्रान्तर्गत जखोली मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। प्याज से लदे एक ट्रक का अगला पहिया अचानक फट जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाओं एवं एक ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही थाना एट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू की।


पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की तत्परता से यातायात एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को शीघ्र ही सामान्य कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन द्वारा घटना की पुष्टि करते हुए आवश्यक जानकारी साझा की गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।