जालौन जिले के कोंच तहसील क्षेत्र के रवा गांव में खेतों में तेंदुआ दिखने से हड़कंप! ड्रोन फुटेज में तेंदुआ कैमरे की ओर झपटता दिखा! डीएम-एसपी मौके पर, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी!

जालौन। जालौन जिले के कोंच तहसील क्षेत्र अंतर्गत रवा गांव में खेतों में तेंदुआ दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया है! तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही वन विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है!
वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है! तेंदुए की तलाश में ड्रोन कैमरे का सहारा लिया गया, जिसमें तेंदुआ खेतों में छिपा हुआ साफ तौर पर दिखाई दिया! ड्रोन फुटेज में तेंदुआ कैमरे की ओर झपटता हुआ भी नजर आया, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है!
हालांकि कुछ देर बाद तेंदुआ खेतों से लापता हो गया, जिसके बाद आसपास के इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है! स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर गांव का निरीक्षण किया! डीएम, एसपी और डीएफओ ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और पूरी सावधानी बरतने की अपील की है!
प्रशासन द्वारा गांव में डुगडुगी पिटवाकर लोगों को घरों के अंदर रहने, बाहर न सोने तथा बच्चों और बुजुर्गों को सुरक्षित रखने की सलाह दी जा रही है! गांव में वनकर्मियों की तैनाती कर दी गई है और उन्हें सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं!
वन विभाग द्वारा लापता तेंदुए की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है!
जालौना से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए अली जावेद की रिपोर्ट!