जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के कुदरा गांव में गौकशी की घटना से हड़कंप मच गया। खेत की मेड पर बंबा में मृत गौवंश के अवशेष मिले, पेट से आठ माह का मृत बच्चा भी बरामद।
जालौन से न्यूज़ टाइम नेशन संवाददाता अली जावेद की रिपोर्ट !
जनपद जालौन में गौकशी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। कोंच कोतवाली क्षेत्र के कुदरा गांव में अज्ञात आरोपियों ने रात के अंधेरे में गौकशी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों ने खेत की मेड पर बंबा में मृत गौवंश के अवशेष उतराते हुए देखे, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचने पर गौवंश के कटे हुए अवशेष मिले, वहीं पेट से करीब आठ महीने का मृत बच्चा भी बरामद हुआ, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया।
सूचना मिलते ही बजरंग दल और गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद सीओ के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर मृत गौवंश का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार कराया। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।