जालौन जिले के कोंच थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी पर अवैध धन मांग, झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी, मानसिक प्रताड़ना और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच व सुरक्षा की मांग की है!
जालौन जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी पर अवैध धन की मांग, झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी, मानसिक प्रताड़ना और अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं!
पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने के साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है!
मामला जालौन जिले के कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचीपुरा कलां का है, जहां के निवासी राहुल पटेल ने बताया कि उनका विवाह वर्ष 2023 में किरन कुमारी से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ था, जिसका पंजीकरण उप-निबंधक कार्यालय में भी कराया गया था!
पीड़ित के अनुसार विवाह के कुछ ही महीनों बाद पत्नी का व्यवहार बदल गया और वह लगातार झगड़ा करने के साथ अवैध रूप से धन की मांग करने लगीं!
राहुल पटेल का आरोप है कि पैसे न देने पर पत्नी ने झूठे एससी/एसटी एक्ट और दहेज उत्पीड़न जैसे मामलों में फंसाने की धमकी दी!

राहुल ने पत्नी पर रोहित वर्मा नामक युवक के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगाया है और कहा कि वह कई-कई सप्ताह तक घर से गायब रहती थीं!
आरोप है कि अक्टूबर 2023 में पत्नी ने 10 लाख रुपये की मांग की और घर का कीमती सामान व जेवरात लेकर कथित प्रेमी के साथ चली गईं!
इन हालातों से परेशान होकर राहुल पटेल ने न्यायालय में तलाक का वाद दायर किया!
इसके बाद पत्नी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई, जिससे मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं निकल सका!
पीड़ित पति ने पत्नी पर ब्लैकमेलिंग, जान से मारने की धमकी और अराजक तत्वों से पिटाई करवाने की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं!
फिलहाल पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच, झूठी कानूनी कार्यवाई से संरक्षण और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है!