जालौन संवाददाता :- अली जावेद
जालौन जनपद के गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव से एक हृदय विदारक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एक मां ने ससुराली उपेक्षा और मानसिक तनाव के चलते अपने 15 दिन के नवजात बेटे को तालाब में फेंककर मार डाला।गाँव के तालाब से बुधवार दोपहर नवजात का शव बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पुलिस ने नवजात की मां आरती देवी और उसके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, आरती देवी की शादी दो वर्ष पूर्व रूपापुर गांव निवासी कमल प्रताप राठौर से हुई थी। शुरुआती दिनों में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे वैवाहिक विवाद बढ़ने लगे। पति कमल प्रताप शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी से मारपीट करता था।आरती का अपनी सास से भी लगातार विवाद रहता था, जिसमें पति हमेशा अपनी मां का पक्ष लेता था।लगातार तनाव और कलह के कारण आरती गर्भवती होने के बावजूद मायके कासिमपुर लौट आई थी, जहाँ उसने 27 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया।बच्चे के जन्म के बाद भी ससुराल से कोई देखने नहीं आया, जिससे आरती मानसिक रूप से टूट गई थी।

मंगलवार दोपहर आरती खाना खा रही थी, जबकि उसका नवजात बच्चा चारपाई पर सो रहा था। कुछ देर बाद जब चारपाई खाली मिली, तो परिवार में हड़कंप मच गया।सूचना पर थाना प्रभारी सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और देर रात तक तलाश जारी रही। बुधवार दोपहर ग्रामीणों ने तालाब में कीचड़ के बीच बच्चे का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।शव को बाहर निकालने पर उसकी पहचान आरती के 15 दिन के बेटे के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है पिता कमल प्रताप ने पत्नी आरती और उसके मायके वालों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है और कहा है कि दोषियों पर कड़ी कार्यवाई की जाए।थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह और उपेक्षा की बात सामने आई है।आरती देवी से पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके बयानों में विरोधाभास पाया गया है।उन्होंने बताया कि आरती का एक डेढ़ साल का बड़ा बेटा भी है, जो वर्तमान में ससुराल में ही है।पुलिस का मानना है कि ससुराल से मिली उपेक्षा और पति के व्यवहार से उत्पन्न मानसिक तनाव के कारण ही आरती ने यह दर्दनाक कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।