जौनपुर में गोमती नदी पर प्यारेपुर से अलीगंज बाजार कलीचाबाद मार्ग स्थित नवनिर्मित पुल का डीएम डॉ दिनेश चंद ने निरीक्षण किया, ग्रामीणों ने यातायात सुगम होने पर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया!
जौनपुर। जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद द्वारा गोमती नदी पर प्यारेपुर से अलीगंज बाजार के निकट कलीचाबाद मार्ग पर नवनिर्मित पुल का स्थलीय अवलोकन किया गया! निरीक्षण के दौरान डीएम ने आम जनमानस से संवाद किया और पुल के निर्माण से हो रहे लाभों की जानकारी ली!
ग्रामीणों ने बताया कि पुल बन जाने से यातायात व्यवस्था पहले की अपेक्षा काफी सुगम हो गई है, जिससे समय की बचत हो रही है और जाम की समस्या से भी राहत मिली है! स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल के निर्माण से अंतरजनपदीय कनेक्टिविटी मजबूत हुई है, जिससे आवागमन आसान हुआ है!
आमजन ने पुल निर्माण को जनहित में बताया और इसके लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया! डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुल व संपर्क मार्गों का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, जिससे आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो!
जौनपुर से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए पुष्पेन्द्र सिंह की रिपोर्ट!