जौनपुर के थाना महराजगंज पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त भोलानाथ सिंह को बदलापुर गेट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस की प्रभावी कार्यवाई!
जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है! पुलिस ने अभियुक्त भोलानाथ सिंह को बदलापुर गेट के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है!

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठता था! शिकायत मिलने के बाद थाना महराजगंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की और सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त को धर दबोचा!
पुलिस की इस कार्यवाई से क्षेत्र में ठगी करने वालों में हड़कंप मच गया है! पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नौकरी के नाम पर किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं और ऐसे मामलों की तत्काल सूचना पुलिस को दें!
जौनपुर से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए पुष्पेन्द्र सिंह की रिपोर्ट!