Jiophone Next: सिर्फ कीमत नहीं, इन मामलों में भी लाजवाब है फोन, फर्स्ट इम्प्रेशन में जानें सबकुछ

Jio Phone Next will launch tomorrow 10 September know all details what  Reliance has revealed about phone - Tech news hindi - देश का सबसे सस्ता 4G  स्मार्टफोन JioPhone Next कल होगा

रिलायंस ने लंबे इंतजार के बाद अपने किफायती जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। फोन की वास्तविक कीमत 6499 रुपये है लेकिन इसे सिर्फ 1999 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। हालांकि, बाकी का अमाउंट ग्राहकों को 18 से 24 महीने की ईएमआई के जरिए चुकाना होगा। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए फोन के डिजाइन-कैमरा समेत अन्य चीजों के बारे में जानना जरूरी है। हमारे पास फोन का ब्लू कलर वेरिएंट आया, चलिए फोन के फर्स्ट इम्प्रेशन के बारे में बात करते हैं…

बॉक्स में फोन के अलावा चार्जिंग एडॉप्टर के अलावा चार्जिंग केबल मिलेगा। कंपनी चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी केबल दे रही है। बॉक्स के अंदर कुछ डॉक्युमेंट्स भी मिलते हैं जैसे यूजर मैनुअल गाइड। एक और बात जिस पर गौर किया जाना चाहिए कि बॉक्स में ईयर फोन नहीं मिलेगा।

908543 jiophone

जियोफोन नेक्स्ट के डिजाइन की बात करें तो फोन दिखने में काफी सिंपल है। फोन में सामने की तरफ डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा, माइक्रफोन, स्पीकर जैसे एलीमेंट दिए गए हैं। फोन के बैक साइड में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है। कैमरा लेंस के ठीक नीचे LED फ्लैश दिया है। पीछे की और सबसे नीचे स्पीकर ग्रिल दी गई है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर ऑन-ऑफ बटन दिया है। कुल मिलाकर फोन का डिजाइन स्वीट और सिंपल लगता है। फोन काफी हैंडी है और इसे आप आराम से एक हाथ से यूज कर सकते हैं।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment