लद्दाख सेक्टर में के-9 वज्र हॉवित्जर के सफल तैनाती और परीक्षण करने के बाद अब भारतीय सेना इन्हें चीन के साथ एलएसी पर मध्य और पूर्वी सेक्टर में अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनात करने की तैयारी कर रही है। सेना की ओर से पिछले साल मार्च-अप्रैल के दौरान लद्दाख में इन तोपों की तैनाती की गई थी। यहां इन इलाकों में इन्हें काफी प्रभावी पाया गया है।
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी सूत्रों में बताया गया कि तोपों के परीक्षण पूरी तरह से सफल रहें। जिसके बाद अब ऐसी ही 200 और होवित्जर की खरीद की योजना बनाई जा रही है। इन तोपों को उत्तराखंड समेत मध्य सेक्टर और सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वी सेक्टर में ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। इन तोपों को वहां तैनात किया जाएगा जहां बख्तरबंद वाहन तेजी से चलाए जा सकते हैं। माना जा रहा है होवित्जर ऐसे इलाकों में सेना की जरूरतों को पूरा करने वाली है।
भीषण ठंड में होवित्जर तोपों को संचालित करने के लिए लद्दाख में रेजिमेंटों में विशेष टेंट और केंद्र बनाए गए हैं। यह पूर्वी लद्दाख में 16000 फीट की ऊंचाई तक के पहाड़ों में 50 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य को सफलतापूर्व निशाना बना रही हैं।