कक्षा 11 की छात्रा से अश्लील हरकत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
लखीमपुर खीरी । रिपोर्ट – हर्ष गुप्ता
लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से बेटियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नई बस्ती इलाके के एक कोचिंग सेंटर में कक्षा 11 की छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना ने पूरे शहर को दहला दिया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा जब रोज की तरह कोचिंग सेंटर पढ़ाई के लिए पहुँची, तभी वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पूरी घटना सेंटर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए सीधे सदर कोतवाली जाकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस घटना ने कोचिंग सेंटरों और स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि शोहदों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि बेटियां अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
नई बस्ती और आसपास के इलाकों में रहने वाले अभिभावकों में घटना को लेकर भय और रोष का माहौल है। कई अभिभावकों ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो वे अपनी बेटियों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजने से कतराएँगे।