लखीमपुर खीरी के मंझगई रेंज के भगवंत नगर क्षेत्र में बाघ और हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत, फसलों को नुकसान, ड्रोन और कैमरों से निगरानी शुरू!
लखीमपुर खीरी संवाददाता हर्ष गुप्ता।
जनपद लखीमपुर खीरी की मंझगई रेंज अंतर्गत भगवंत नगर क्षेत्र में बाघ और हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है!
क्षेत्र में हाथियों का झुंड लगातार किसानों की फसलों को रौंद रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है!

वहीं दूसरी ओर बाघ द्वारा लोगों पर किए गए हमलों की घटनाओं ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है!
ग्रामीणों में भय का माहौल है और लोग खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं!
सूचना मिलते ही दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन की उपनिर्देशक कीर्ति चौधरी मौके पर पहुंचीं!
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए!
वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं!
इसके साथ ही बाघ और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है और इलाके में कैमरे भी लगाए जा रहे हैं, ताकि उनके मूवमेंट की सटीक जानकारी मिल सके!
वन विभाग का प्रयास है कि हाथियों के झुंड का मूवमेंट बदलकर फसलों को होने वाले नुकसान को कम किया जाए और मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोका जा सके!
फिलहाल वन विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है!