Breaking NewsCrime NewsMathuraUttar Pradesh

Mathura News: भाग कर आई थी घर से जिसके लिए वो ही बन गया जान का दुश्मन, मासूम बेटे ने कहा पापा ने मम्मी को मार दिया.

Mathura News: घर से भाग कर आई थी जिसके लिए उसी ने उतारा मौत के घाट, मायके वालों ने किया लाश लेने से इंकार ढाई साल के बेटे ने बताया की ” पापा ने मम्मी को मार दिया”

Mathura News: मथुरा के थाना बाल्डेविलेक में स्थित गांव नंगला से बड़ी खबर निकल के सामने आआरही है की एक 40 साल के आदमी ने गौरव चौधरी ने अपनी 25 साल की पत्नी पूजा शर्मा का गला काट कर हत्या कर दी,हत्या का कारण शक बताया जा रहा है,पति को अपनी पत्नी पे शक था और शक बढ़ने के कारण आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया,बताया जा रहा है शक के बाद पति पत्नी में कहा सुनी हुई जिसके बाद पति ने अपनी पत्नी का गला काट कर हत्या कर दी.

बताया जाता है बल्लभगढ़ में आयोजित देवी जागरण के दौरन पूजा की दोस्ती गायक कलाकार ब्रह्मानंद और बलवीर बृजवासी से हुई, इन दोनो ने पूजा की मदार करते हुए सात महीने पहले किराए पे घर दिलाया था जो की बलदेव के गांव में नगला बुर्ज में है,और गौरव टैक्सी ड्राइवर था जिसके कारण वो कई कई दिन घर से बाहर रहता था. गांव वालो ने गौरव को खबर दी की जब वो घर पे नही होता तो पीठ पीछे से उसके घर पर दो लोगो का आना जाना है, जब गौरव को पूजा की दोस्ती के बारे में पता चला तो दोनो के बीच बहस सुरु हो गई और आए दिन लड़ाई झगडे होने लगे ,इस लड़ाई के चलते पूजा की जान चली गई.

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, वही पुलिस ने पूजा के मायके वालों को सूचना दी तो परिवार ने लाश लेने से इंकार कर दिया, परिवार वालो का कहना है की जिस दिन पूजा घर चोर के भागी थी वो उनके लिए उसी दिन मार गई थिएब लाश का क्या करे.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button