राष्ट्रीय गुर्जर समाज संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंद्र भाटी सहित अन्य नेताओं को पुलिस ने बीच रास्ते से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचाया
मेरठ। संवाददाता – शाहीद्दीन मालिक
मेरठ थाना दौराला क्षेत्र के दादरी गांव में रविवार को आयोजित गुर्जर महापंचायत में हंगामा हो गया। पुलिस ने बिरादरी के कई नेताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन ले जाया। इस दौरान राष्ट्रीय गुर्जर समाज संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंद्र भाटी गुर्जर को भी अरेस्ट किया गया।
पंचायत में मेरठ, सहारनपुर, नोएडा, मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से गुर्जर नेता शामिल हुए थे। बैठक में बिरादरी के हक और टिकटों में भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी। लेकिन पंचायत शुरू होते ही पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कई लोगों को डंडों से खदेड़ा और पत्थरबाजी भी हुई। रविंद्र भाटी समेत अन्य नेताओं को बीच रास्ते से हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाया गया।
मौके पर उपस्थित सुभाष भाटी ने कहा,
“विपक्षी पार्टियों ने अफवाह फैला दी है कि गुर्जरों का अपने गांव के बाहर अपना नाम नहीं लिख सकते। योगी जी से निवेदन है कि इस तरह का जातिवाद न फैलाया जाए। ठाकुर और गुर्जर एक हैं। हमारी पंचायत में लोगों को उठाना पुलिस-प्रशासन की तानाशाही है।”
पुलिस की प्रतिक्रिया:
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायत में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्यवाई की गई।