मेरठ के गांव कपसाड़ कांड की पीड़िता को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच घर पहुंचाया, आशा ज्योति केंद्र में हुई काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपा गया!
मेरठ न्यूज़ टाइम नेशन संवाददाता शाहिद मंसूरी की रिपोर्ट!
मेरठ!
मेरठ के चर्चित गांव कपसाड़ कांड की पीड़िता को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षित उसके घर तक पहुंचाया!
युवती रविवार शाम से ही आशा ज्योति केंद्र में रह रही थी, जहां उसकी काउंसलिंग कराई जा रही थी!
इस दौरान जब युवती के पिता उससे मिलने पहुंचे, तो उन्हें देखकर युवती फूट-फूटकर रो पड़ी, जिससे माहौल भावुक हो गया!
पुलिस ने पूरी सतर्कता बरतते हुए युवती को उसके भाई नरसी और घर के अन्य परिजनों की सुपुर्दगी में सौंपा और सुरक्षित घर भिजवाया!

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और आगे भी हर संभव सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी!