मेरठ के केसरगंज चौकी क्षेत्र में नाले से युवक की डेड बॉडी बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान ठेले पर कचोरी बेचने वाले एजाज के रूप में हुई। पुलिस जांच में जुटी।

मेरठ। केसरगंज चौकी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब राहगीरों ने नाले में एक युवक की डेड बॉडी पड़ी देखी और तत्काल पुलिस को सूचना दी!
जानकारी के अनुसार मृतक युवक केसरगंज चौकी के पास ठेले पर कचोरी लगाया करता था! राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से डेड बॉडी को बाहर निकलवाया और पानी से चेहरा साफ कर पहचान कराने का प्रयास किया!
पुलिस जांच में मृतक की पहचान एजाज पुत्र सदर अलेमन के रूप में हुई है! घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं!

पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है! प्रथम दृष्टया मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा!
मेरठ से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए शाहिद मंसूरी की रिपोर्ट!