मेरठ थाना कोतवाली पुलिस ने 72 घंटे के भीतर चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और सोने-चांदी का सामान शत-प्रतिशत बरामद किया!

मेरठ। थाना कोतवाली पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है!
एएसपी कोतवाली अंतरीष जैन ने मामले का संज्ञान लेते हुए तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया, जिनकी सतर्कता और कड़ी निगरानी के चलते 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया!
दरअसल 4 जनवरी की देर रात थाना कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी खुर्रम मंजूर के घर चोरों ने छत से जाल तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था!
चोर घर के तीन कमरों में घुसे और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए थे!
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की!
जांच में सामने आया कि चोरी की साजिश एक मामूली घटना से शुरू हुई थी!
बताया गया कि कुछ युवक छत पर पतंग उड़ा रहे थे, इसी दौरान एक युवक का जूता पड़ोसी के घर में गिर गया!
जूता लेने जब युवक घर में गया तो उसने देखा कि मकान खाली है, जिसके बाद पांचों दोस्तों ने चोरी की योजना बनाई!
देर रात छत के रास्ते जाल तोड़कर घर में घुसते हुए पूरे घर को खंगाल दिया गया!
एएसपी अंतरीष जैन के निर्देशन में गठित टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों को ट्रैक किया और 72 घंटे के भीतर नाज़िम, फ़ैज़ान, हमदान, सालिम और अज़हर को गिरफ्तार कर लिया!
पुलिस ने चोरी किया गया सोने-चांदी का सारा सामान शत-प्रतिशत बरामद कर लिया है!
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्यवाई से यह बड़ा खुलासा संभव हो सका है और सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है!
मेरठ से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए शाहरुख शैफी, शाहिद मंसूरी की रिपोर्ट!