मेरठ के ज्वालागढ़ गांव में सोनू कश्यप को जिंदा जलाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश, जनप्रतिनिधियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्यवाई की मांग!
मेरठ संवाददाता शाहिद मंसूरी।
मेरठ जनपद में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिल रहा है!

दिनदहाड़े हत्या और बलात्कार जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच सरधना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ज्वालागढ़ में सोनू कश्यप को जिंदा जलाने की सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है!
इस गंभीर घटना के विरोध में शाहिद मंजूर एवं ग्राम प्रधान सीमा द्वारा जिलाधिकारी मेरठ को एक ज्ञापन सौंपा गया!
ज्ञापन के माध्यम से मामले की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराए जाने, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई!

उन्होंने कहा कि यदि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाई नहीं की गई तो आम जनता का कानून व्यवस्था से विश्वास पूरी तरह उठ जाएगा!
साथ ही प्रशासन से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग भी की गई!
जिला प्रशासन ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले में आवश्यक कार्यवाई का आश्वासन दिया है!