मुंबई में मुस्लिम रीति-रिवाज से किया निकाह, भाई कर रहे जान से मारने की धमकी
मेरठ। संवाददाता – शाहिद मंसूरी
मेरठ में प्रेम विवाह करने वाली एक युवती ने अपने ही परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है, जहां की रहने वाली युवती ने बुलंदशहर के युवक से मुंबई में मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार निकाह किया।
युवती का आरोप है कि निकाह के बाद उसके परिजन, खासकर भाई, उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। युवती ने पुलिस से अपील की है कि उसे और उसके पति को सुरक्षा दी जाए।
सूत्रों के अनुसार, युवती और युवक लंबे समय से एक-दूसरे से संपर्क में थे और आपसी सहमति से विवाह करने मुंबई पहुंचे। वहां मुस्लिम परंपराओं के तहत दोनों ने निकाह किया और अब मेरठ लौटकर साथ रहना चाहते हैं।
युवती की गुहार
युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब उसे उसके परिवार से खतरा है। उसने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ताकि वह अपने पति के साथ सुरक्षित जीवन जी सके।
पुलिस की भूमिका
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवती की शिकायत दर्ज कर ली गई है और उसे सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।