मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की महिला थाना पुलिस ने बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल (Karan Morwal) को रेप (Rape) के आरोप में मक्सी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बीते मंगलवार को ही करण को कोर्ट पेश किया और दो दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की. न्यायालय ने दलील से सहमत होकर एक दिन की पुलिस रिमांड स्वीकार कर ली. इस दौरान आरोपी मोरवाल के तीखे तेवर बरकरार रहे और वह फरियादी युवती को ही गलत साबित करने पर उतारू रहा. आरोपी ने मीडिया के सामने युवती पर आरोप लगाते हुए कहा की वह पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज करवा चुकी है.