MLA के दुष्कर्म आरोपी बेटे ने दिखाए तेवर, पुलिस ने बगैर हथकड़ी लगाए ही कोर्ट में किया पेश, मोबाइल जब्त

MLA Son with Police 16353036973x2 1

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) की महिला थाना पुलिस ने बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल (MLA Murli Morwal) के बेटे करण मोरवाल (Karan Morwal) को रेप (Rape) के आरोप में मक्सी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बीते मंगलवार को ही करण को कोर्ट पेश किया और दो दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की. न्यायालय ने दलील से सहमत होकर एक दिन की पुलिस रिमांड स्वीकार कर ली. इस दौरान आरोपी मोरवाल के तीखे तेवर बरकरार रहे और वह फरियादी युवती को ही गलत साबित करने पर उतारू रहा. आरोपी  ने मीडिया के सामने युवती पर आरोप लगाते हुए कहा की वह पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज करवा चुकी है.

दरअसल बीते अप्रैल माह में युवती ने करण मोरवाल के विरूद्ध बलात्कार की शिकायत करते हुए केस दर्ज करवाया था. करण मोरवाल उज्जैन की बड़नगर विधानसभा से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का बेटा है. करण भी कांग्रेस पार्टी में पदाधिकारी था और युवती भी पार्टी के पद पर पदस्थ थी. करण पर आरोप है कि उसने युवती को शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण किया. युवती ने जब शादी के लिए दबाब बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया. युवती ने कई सबूतों के साथ पुलिस को शिकायत की थी. पुलिस के बड़े अधिकारियो के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज तो हो गया, लेकिन लम्बे समय तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.
download

 

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment