रामपुर संवाददाता :- शहबाज़ खान
रामपुर। दो दिवसीय प्रवास पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने एस.आई.आर. जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि किसी भी भारतीय मुसलमान की ना नागरिकता खतरे में है और ना ही मताधिकार, लेकिन कुछ सियासी ताकतें सुनियोजित साज़िश के तहत भ्रम फैलाने में जुटी हैं।

रामपुर के कोयला ग्राम पंचायत के मिलक विचौला गांव में आयोजित “स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एस.आई.आर)” कार्यक्रम में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ छद्म सेक्युलर ताकतें संवैधानिक सुधारों पर सांप्रदायिक प्रहार कर मुसलमानों को असुरक्षा के जाल में फंसाने की साज़िश कर रही हैं।
नकवी ने कहा कि वोट चोरी के साजिशी शोर के बीच बिहार में बंपर वोटिंग ने साबित कर दिया कि जनतंत्र के खिलाफ फैलाया गया भय-भ्रम पूरी तरह नाकाम रहा। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि “घमंडिया घरानों” की सियासत खुद हिट विकेट हो रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन और विकास की राजनीति पर चल रही है जबकि विरोधी दल सत्ता को परिवारतंत्र की जागीर बनाना चाहते हैं।
अपने प्रवास के दौरान नकवी ने रामपुर निवासी गुड्डू के घर पहुंचकर उनकी माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल और अभय गुप्ता मौजूद रहे।