सपा संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार की सुबह मुलायम का अंतिम दर्शन करने पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मेला ग्राउंड में मुलायम का अंतिम संस्कार होगा। यह मैदान मुलायम सिंह की कोठी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।
गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में निधन के बाद सोमवार की शाम मुलायम का पार्थिव शरीर सैफई लाया गया। देर रात तक अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। सीएम योगी भी सैफई कोठी पर पहुंचे और मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा और रीता बहुगुणा जोशी ने की पुष्पांजलि
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा और कमला बहुगुणा की बेटी एवं सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की।
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी नेताजी को श्रद्धांजलि दी।
प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण और सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने नेताजी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व आईपीएस एवं प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण और कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह भोले भी पहुंचे सैफई मेला ग्राउंड। नेताजी के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।