सदी के खलनायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने एक नहीं बल्कि तीन-तीन हिट मूवीज दे चुके हैं. ऐसे आपको निरहुआ (Dinesh Lal yadav Nirahua) की फिल्म ‘गंगा देवी’ (ganga Devi) से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बता रहे हैं.
बॉलीवुड के कई स्टार्स भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इसमें मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जैसे सितारे शामिल हैं. इसी में से एक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैं.
उन्होंने भोजपुरी में एक नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्मों में काम किया है और सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं. ऐसे में उनकी और दिनेशलाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal yadav Nirahua) की फिल्म ‘गंगा देवी’ (Ganga Devi) को लेकर इंटरेस्टिंग बातें बता रहे हैं. साथ ही आपको कुछ शूटिंग के दौरान की तस्वीरें दिखा रहे हैं.
फिल्म ‘गंगा देवी’ निर्वाचिक निकायों में महिलाओं के आरक्षण को लेकर राजनीतिक थ्रिलर मूवी थी. इसमें महिलाओं के अधिकारों की बात की गई है.
अमिताभ बच्चन की ये तीसरी भोजपुरी फिल्म थी. वो ‘गंगा देवी’ के अलावा ‘गंगा’ और ‘गंगोत्री’ जैसी भोजपुरी मूवीज (Bhojpuri Movies) में काम कर चुके हैं और उनकी ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं.