सुल्तानपुर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा – प्रभु श्रीराम की कृपा से मंत्री जी शीघ्र होंगे स्वस्थ
लखनऊ/सुल्तानपुर ।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के स्वास्थ्य का हालचाल लेने के लिए सुलतानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र के नेता व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह शुक्रवार को लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल पहुँचे।

इस दौरान शिवकुमार सिंह ने अस्पताल में मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि “प्रभु श्रीराम की कृपा से माननीय मंत्री जी शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होंगे और पुनः जनसेवा तथा समाजहित के कार्यों में सक्रिय दिखाई देंगे।”
शिवकुमार सिंह ने मंत्री के दीर्घायु जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएँ करते हुए प्रदेश की राजनीति और समाज में उनके योगदान को सराहा।
ओमप्रकाश राजभर के स्वास्थ्य लाभ की खबर सुनकर समर्थक और शुभचिंतक भी राहत महसूस कर रहे हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।