Onion Pickle Recipe: भूख और स्वाद दोनों बढ़ा देगा प्याज का अचार, नोट करें Recipe

आपने आज तक भोजन के साथ प्याज को सलाद में खाया होगा लेकिन क्या आप  जानते हैं प्याज से चटपटा अचार भी बनाया जा सकता है। यह अचार न सिर्फ खाने में बेहद टेस्टी होता है बल्कि रसोई में मौजूद चीजों की मदद से ही बड़ी आसानी से बन भी जाता है। तो आइए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है ये टेस्टी प्याज का अचार।

Quick-Pickled Red Onions Recipe (Zesty & Crunchy) | Kitchn

प्याज का अचार बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-
1 किलो – छोटी प्‍याज
10 चम्‍मच सरसों पाउडर
3 चम्‍मच लाल मिर्च पाउडर
2 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर
2 नींबू के रस
4 चम्‍मच अमचूर
5-6 चम्‍मच नमक
1 1/2 कप तेल
1 चम्‍मच काला नमक

 

Quick pickled onions recipe | BBC Good Food

प्याज का अचार बनाने की विधि- 
प्याज का अचार बनाने के लिए सबसे पहले प्‍याज को छीलकर उसके चार टुकडे़ कर लें। इन्‍हें खूब सारे नमक और नींबू के रस में अच्‍छी तरह से लपेट कर करीब 4 घंटों के लिए अलग रख लें। उसके बाद एक साफ कांच का जार लेकर उसमें तेल, अमचूर, लाल मिर्च पाउडर, प्‍याज, बाकी मसाले और नींबू का रस और बाकी बचा हुआ तेल ऊपर से डालते हुए नमक भी डाल दें। अब जार को बंद करके करीब 12 दिनों तक अलग रख दें। जब प्‍याज गल जाए तो समझ जाएं कि प्याज का अचार सर्व करने के लिए तैयार है।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment