राजगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ट्रक धोखाधड़ी गिरोह पर बड़ी कार्यवाई करते हुए ₹10.60 लाख नकद और ₹20 लाख की हाइड्रा क्रेन सहित कुल ₹30.60 लाख का मशरूका जप्त किया!
ब्यूरो रिपोर्ट राजगढ़ !
राजगढ़ पुलिस ने अंतर्राज्यीय ट्रक धोखाधड़ी गिरोह के खिलाफ बड़ी और प्रभावी कार्यवाई करते हुए करोड़ों के वाहन फ्रॉड का पर्दाफाश किया है!
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल. बंजारे के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर अरविंद सिंह के नेतृत्व में थाना लीमाचौहान व थाना तलेन पुलिस ने संयुक्त रूप से इस गिरोह पर शिकंजा कसा!
थाना लीमाचौहान का मामला
फरियादी बीरम सिंह पिता भागीरथ वर्मा से आईसर ट्रक क्रमांक DD-01-G-9211 को किश्तों के भुगतान के आश्वासन पर लिया गया, लेकिन आरोपियों ने न तो बैंक किश्तें जमा कीं और न ही वाहन लौटाया!
इस संबंध में अपराध क्रमांक 336/25 धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया!
थाना तलेन का मामला
फरियादी भगवान सिंह पिता दुर्गाप्रसाद से ट्रक क्रमांक RJ-17-GB-1013 पूजा के बहाने ले जाकर बिना दस्तावेज तैयार किए व किश्तें जमा किए बिना बेईमानी से हड़प लिया गया!
इस पर अपराध क्रमांक 230/25 धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज हुआ!

गिरोह का तरीका (Modus Operandi)
आरोपी ट्रक मालिकों को कम नकद में सौदा तय कर किश्तों के भुगतान का झांसा देते थे और वाहनों को महाराष्ट्र ले जाकर काटकर कबाड़ में बेच देते थे!
बरामद मशरूका
➡️ ₹10.60 लाख नगद
➡️ ₹20 लाख मूल्य की हाइड्रा क्रेन
➡️ वाहन पार्ट्स सहित कुल मशरूका ₹30.60 लाख
राजगढ़ पुलिस की इस बड़ी कार्यवाई से अंतर्राज्यीय वाहन धोखाधड़ी नेटवर्क को करारा झटका लगा है!