राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज माजा के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया, जिला प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन पड़ा भारी!
राजगढ़!
तहसील नरसिंहगढ़ क्षेत्र में चाइनीज माजा के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्यवाई की है!
थाना नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज माजा जप्त कर उसका विक्रय करने वाले दुकानदार के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाई की गई है!
जिला प्रशासन राजगढ़ द्वारा चाइनीज माजा के उपयोग, भंडारण एवं विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है!
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजगढ़ अमित तोलानी (IPS) द्वारा जनपद में जन-अपील जारी कर प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं!
चाइनीज माजा आम नागरिकों के साथ-साथ पक्षियों के लिए भी अत्यंत घातक एवं जानलेवा साबित हो रहा है, जिससे लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं!
इसके बावजूद कुछ लोग निजी लाभ के लिए जिला प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए चाइनीज माजा का विक्रय कर रहे थे!

इसी क्रम में थाना नरसिंहगढ़ पुलिस ने हसन अली पिता महबूब अली निवासी भिस्ती गली नरसिंहगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 23/2026 धारा 223(B) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज माजा जप्त किया है!
थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है!
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि नियम विरुद्ध चाइनीज माजा का उपयोग या विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त और निरंतर कार्यवाई जारी रहेगी!
राजगढ़ से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए जावेद खान की रिपोर्ट!