सुल्तानपुर लम्भुआ विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय और संतोष पाण्डेय के पिता श्री रामचंद्र पाण्डेय के निधन पर जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का जमावड़ा!

सुल्तानपुर में लम्भुआ विधानसभा के पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय, और संतोष पाण्डेय के पिता स्वर्गीय श्री रामचंद्र पाण्डेय जी के निधन के बाद उनके परिवार के प्रति समाज के विभिन्न वर्गों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा सम्मान और समर्थन प्रकट किया। पूर्व विधायक भाइयों के निज निवास भदैया में श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता संभ्रांत एवं गणमान्य व्यक्ति पहुंचे।

2 1 scaled

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा, अमेठी गौरीगंज विधानसभा -185 से पूर्व विधायक,राष्ट्रीय संयोजक अध्यात्म परिषद चंद्र प्रकाश मिश्र “मटियारी” जयसिंहपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश OP सिंह, इसौली विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह “सोनू”, पूर्व मंत्री संदीप शुक्ल, इसौली विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजपाल यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्री सच्चिदानंद पाण्डेय, समाजसेवी श्रीमती पूजा कसौधन, श्रीमती अलका पाण्डेय, श्रीमती मनीषा पाण्डेय और अनेक समाजसेवी, पत्रकार एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 09 21 at 08.06.04

समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए व्यक्तियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवार को सांत्वना दी और उनके जीवन में निभाए गए योगदान को याद किया। इस दौरान परिवार ने सभी आगंतुकों के आत्मीय सहयोग और भावनात्मक समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

पूर्व विधायक अनिल पाण्डेय और संतोष पाण्डेय ने आए हुए सभी अभिवादन करते हुए कहा कि”आप सभी की इस आत्मीयता और भावनात्मक सहयोग ने हमारे परिवार को सांत्वना और बल प्रदान किया। इस कठिन समय में समाज और नेताओं की उपस्थिति हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण और भावनात्मक है।”

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment