रामपुर कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जरूरतमंदों को कंबल और आयुष्मान कार्ड वितरित किए, जनकल्याण योजनाओं पर जोर!
रामपुर संवाददाता शाहबाज खान !
रामपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संदीप कुमार वर्मा ने ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए!
कंबल प्राप्त कर उपस्थित नागरिकों ने राहत की अनुभूति की और जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना!

जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी ढोलसार शाहबाद निवासी नन्नूकी को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया!
इस योजना के तहत पात्र परिवारों को देशभर के सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है!
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए!
उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है!
जिला प्रशासन द्वारा जनकल्याण एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जरूरतमंदों को ठंड के मौसम में राहत, स्वास्थ्य सुरक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है!