रामपुर में लायंस क्लब रामपुर चिराग द्वारा लोहड़ी पर्व के अवसर पर राहगीरों व जरूरतमंदों को चाय, बिस्कुट, गजक, मूंगफली और रेवड़ी का वितरण किया गया!
रामपुर संवाददाता शाहबाज खान !
लायंस क्लब रामपुर चिराग द्वारा सामाजिक सेवा के अपने सतत् संकल्प को निभाते हुए लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर 13 जनवरी की शाम को चाय वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!


ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत राहगीरों, रिक्शा चालकों, श्रमिकों एवं आम नागरिकों को गर्म चाय, बिस्कुट, गजक, मूंगफली, पॉपकॉर्न और रेवड़ी वितरित की गई!
क्लब सदस्यों ने सेवा भाव के साथ लोगों को चाय पिलाकर लोहड़ी पर्व की खुशियाँ साझा कीं!


इस अवसर पर डायरेक्टर अंजू चतुर्वेदी एवं शारदा नरूला के नेतृत्व में क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सरिता विश्नोई ने संपूर्ण व्यवस्थाओं को संभाला और कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराया!
कार्यक्रम में लायन मेंबर्स श्वेता वर्मा, पारुल बंसल, रमा अग्रवाल, कनक, अनुष्का, प्रियांशी, उजमा, अर्शी, प्रियंका, विनीता सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे!

क्लब पदाधिकारियों ने बताया कि लायंस क्लब रामपुर चिराग हमेशा से समाज के जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए समर्पित रहा है और भविष्य में भी इसी प्रकार के सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे!
स्थानीय नागरिकों ने क्लब की इस मानवीय पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की!