रामपुर तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई की। फरियादियों की समस्याएं सुनकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए और ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
रामपुर संवाददाता – शाहबाज़ खान
रामपुर जनपद की तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा संयुक्त रूप से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना गया। अधिकारियों ने प्रत्येक शिकायत को प्राथमिकता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप आम नागरिकों को त्वरित न्याय एवं राहत प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जनसुनवाई कार्यक्रम के उपरांत मानवता और सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए कड़ाके की ठंड से बचाव के उद्देश्य से जरूरतमंद एवं असहाय व्यक्तियों को कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि शीतलहर के दौरान अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आएं और मानवीय सहयोग प्रदान करें।