रामपुर में 40 साल पुराने शिव मंदिर के पुजारी ने न्याय न मिलने से आहत होकर मंदिर में धरना-अनशन शुरू किया। पुजारी का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है।
रामपुर से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए शाहबाज़ खान की रिपोर्ट!
रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भी रामपुर जनपद के थाना भोट क्षेत्र स्थित 40 साल पुराने शिव मंदिर के पुजारी को न्याय नहीं मिल पा रहा है!
न्याय की गुहार लगाते-लगाते मंदिर के पुजारी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है! शीत लहर और कड़ाके की ठंड के बीच मजबूर होकर पुजारी ने आखिरकार मंदिर परिसर में धरना-अनशन शुरू कर दिया है!
पिछले चार दिनों से पुजारी ने कुछ भी खाया-पिया नहीं है! पुजारी का आरोप है कि सदर एसडीएम, तहसीलदार और थाना भोट पुलिस उनकी शिकायतों पर कोई कार्यवाई नहीं कर रही है!
बाबा बाबूराम उर्फ नान बाबू ने बताया कि वह लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामपुर डीएम और एसपी से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई है!
पुजारी का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं और उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है! बाबा बाबूराम ने साफ कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वह धरना-अनशन से नहीं उठेंगे और यदि उनकी मौत होती है तो इसके जिम्मेदार वही लोग होंगे जो उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं!
पिछले दिनों बाबा बाबूराम ने रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्रा से सुरक्षा की मांग भी की थी, लेकिन अब तक उन्हें कोई ठोस सुरक्षा या राहत नहीं मिल सकी है!