सारंगपुर में इंदौर दूषित पेयजल मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान इस्तीफे की मांग और जमकर नारेबाजी हुई।
सारंगपुर। इंदौर में दूषित पेयजल आपूर्ति से हुई मौतों के विरोध में सोमवार को सारंगपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया। नारेबाजी और घंटी बजाकर किए गए इस प्रदर्शन से क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया।

प्रशासन ने पुतला दहन को रोकने के लिए पहले से ही फायर ब्रिगेड और थाना स्टाफ तैनात कर रखा था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता एक ओर से पुतला लेकर पहुंचे और नारेबाजी के बीच मंत्री का पुतला फूंक दिया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “कैलाश विजयवर्गीय को बर्खास्त करो” और “जो सरकार साफ पानी नहीं दे सकी, वह सरकार निकम्मी है” जैसे नारे लगाए। बस स्टैंड क्षेत्र में किए गए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने घंटी बजाकर मंत्री द्वारा दिए गए बयानों का भी विरोध जताया।
कांग्रेस का आरोप है कि इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में सीवेज मिश्रित पानी की आपूर्ति के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1400 से अधिक लोग बीमार हुए हैं। इसी मामले को लेकर कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।

इस प्रदर्शन में दुर्गेश सोमानी (ब्लॉक अध्यक्ष), प्रदीप सदानी, समीर खान भुरू, आबिद लोधी, मोहन पाल, राधे श्याम भेसानिया, शेख मुशर्रफ, निजाम कुरैशी, एलम सिंह, राम चरण, युवा विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौहान, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभय सिसोदिया, कैलाश ठाकुर, बाबू मुनिया, राज धाकड़, राधेश्याम वर्मा, आनंद जाधव, वीरेन जाटव, अजय जाटव, दिलीप राजपूत, बाबूलाल पुष्पद, जुगल महेश्वरी, रिंकू पटेल, अजय पुष्पद, कान्हा अहिरवार, महेश सोनी, मधुसूदन राजपूत, सद्दाम खान, मुस्ताक अंसारी, जगदीश चौरसिया, खलील, लखन राजपूत और युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सारंगपुर से न्यूज़ टाइम नेशन के लिए जावेद उल्लाह की रिपोर्ट!