Sultanpur जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र से सुबह-सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय नवनीत कोरी की उसके ही साले रजनीश कोरी ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नवनीत कोरी ने करीब तीन महीने पहले रजनीश की बहन से प्रेम विवाह किया था। इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था, जबकि दोनों परिवार एक ही जाति समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह नवनीत कोरी नित्य क्रिया के लिए घर से बाहर गया था। इसी दौरान घात लगाए बैठे साले रजनीश कोरी ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही नवनीत की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कुड़वार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई शुरू कर दी है।
यह वारदात इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग इसे लव मैरिज के खिलाफ पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रहे हैं।