खास महिला टीचर की फर्जी हाजिरी दबाने का मामला, ऑडियो वायरल होने से खुला राज
सीतापुर।
सीतापुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह की करतूत अब सीधे प्रदेश सरकार तक पहुंच गई है। उन पर सख्त कार्यवाई की तैयारी है और सूत्रों के मुताबिक उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है। मामला उस समय सुर्खियों में आया जब उनका ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अपनी खास महिला टीचर की फर्जी हाजिरी दर्ज कराने का दबाव बनाते सुनाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, BSA अखिलेश प्रताप सिंह पर आरोप है कि वे एक खास महिला शिक्षक को स्कूल आए बिना ही हाजिरी दर्ज कराने का दबाव बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा पर लगातार दबाव बनाया।
प्रधानाध्यापक ने इस तरह का फर्जीवाड़ा करने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद BSA ने कथित तौर पर उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया।
आरोप है कि जब दबाव बढ़ा तो स्थिति बिगड़ गई और बृजेंद्र वर्मा ने गुस्से में आकर BSA को बेल्ट से पीटा। घटना के बाद पुलिस ने BSA को हिरासत में ले लिया और उन्हें जेल भेज दिया गया।
अब यह मामला सार्वजनिक होने के बाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल ऑडियो क्लिप से साफ है कि BSA महिला शिक्षक की गैरहाजिरी को भी दर्ज कराने का दबाव बना रहे थे।