सुल्तानपुर संवाददाता अंकुश यादव
सुलतानपुर जिला न्यायालय परिसर में चला सफाई अभियान, बार अध्यक्ष और महासचिव ने की सराहनीय पहल
सुलतानपुर। जिला न्यायालय परिसर और अधिवक्ताओं के चैम्बर को स्वच्छ रखने के लिए बार एसोसिएशन ने एक सराहनीय पहल की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह और महासचिव दिनेश कुमार दूबे रविवार को स्वयं सफाई अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए।
अवकाश के दिन चला अभियान
रविवार अवकाश के दिन महासचिव दिनेश कुमार दूबे कई मजदूरों को साथ लेकर अधिवक्ताओं के चैम्बर और न्यायालय परिसर में जुटे। इस दौरान जगह-जगह फैली गंदगी को साफ कराया गया। अभियान में बार अध्यक्ष भी मौजूद रहे और पूरे परिसर की सफाई की निगरानी करते रहे।
अधिवक्ताओं ने की पहल की सराहना
सफाई अभियान के दौरान अधिवक्ताओं और उपस्थित लोगों ने बार एसोसिएशन की इस पहल की सराहना की। अधिवक्ताओं का कहना है कि स्वच्छ वातावरण में काम करना सभी के स्वास्थ्य और कार्यक्षमता के लिए जरूरी है।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी समय-समय पर चलाए जाएंगे, ताकि न्यायालय परिसर और चैम्बर स्वच्छ और व्यवस्थित बने रहें।