सुल्तानपुर सवांददाता :- नफ़ीस खान
सुल्तानपुर के दूबेपुर ब्लॉक में एक ओर जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों की ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सुलतानपुर जिले के दूबेपुर ब्लॉक के दिखौली गांव में एक लेडी भूमाफिया खुलेआम सरकारी सिस्टम को चुनौती देती नज़र आ रही है।
सूत्रों के अनुसार, दिखौली गांव निवासी मंजू पाठक, जिसे ग्रामीण लेडी डॉन कहकर बुला रहे हैं, ने अपने भाई के साथ मिलकर बनचर हनुमान मंदिर आश्रम और उसके आसपास की सरकारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है। बताया जा रहा है कि कब्जा रात के अंधेरे में ट्रैक्टर चलवाकर किया गया।

फर्जी एसपी पीआरओ बन धमकी!
आरोप है कि मंजू पाठक का भाई खुद को एसपी कुंवर अनुपम सिंह का पीआरओ बताकर गाड़ी में हूटर लगाकर घूमता है और स्थानीय पत्रकारों के परिवार को फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी दे रहा है।
वायरल हुए एक ऑडियो क्लिप में आरोपी पत्रकार को गाली-गलौज करते हुए यह कहते सुना जा सकता है कि – शाम तक थाने में बंद करवा दूँगा, पचास पट्टा मारूंगा! इस धमकी भरे ऑडियो के बाद इलाके में पत्रकारों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मामले में स्थानीय लेखपाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि — ऐसे लोगों से ज़मीन खाली कराई जाएगी, उसके बाद विधिक कार्यवाई की जाएगी।
सीएम के निर्देशों की खुली अवहेलना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि किसी भी दबंग को गरीबों की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। लेकिन सुलतानपुर के इस प्रकरण ने इन निर्देशों की जमीनी हकीकत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस ‘लेडी भूमाफिया’ और उसके भाई पर शिकंजा कसता है।
फिलहाल ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।