सतत निगरानी और सघन चेकिंग का नतीजा, चोरी की घटनाओं पर लगेगा अंकुश
सुल्तानपुर।
लंभुआ कोतवाली पुलिस ने चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चार शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 16 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस की इस कार्यवाई का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी लंभुआ रमेश और थाना प्रभारी संदीप कुमार राय ने किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी न केवल सुल्तानपुर जिले में बल्कि आसपास के गैर जनपदीय इलाकों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि यह सफलता पुलिस की सतत निगरानी और सघन चेकिंग के चलते मिली है। लंबे समय से सक्रिय इन चोरों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
बरामद की गई मोटरसाइकिलों की शिनाख्त कर वास्तविक मालिकों को सुपुर्दगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस की इस सफलता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।