सुलतानपुर के बल्दीराय क्षेत्र में रसूलपुर–सादुल्लापुर मार्ग से जुड़ी सड़क पर जलभराव, मरम्मतीकरण की मांग तेज
सुलतानपुर। रिपोर्ट – नफीस खान
सुलतानपुर जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र में सड़कें तालाब का रूप ले चुकी हैं। रसूलपुर–सादुल्लापुर मार्ग से जुड़ी सफलेपुर–दौनों सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि राहगीरों का निकलना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क जगह-जगह गड्ढों और पानी से भर गई है। रोजाना लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन विभागीय अधिकारी पूरी तरह अनजान बने हुए हैं।
ग्राम सफलेपुर निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सड़क के तत्काल मरम्मतीकरण की मांग की है। उन्होंने बताया कि मंडी समिति ने वर्ष 2024–25 की कार्ययोजना में इस मार्ग को शामिल किया था और पत्रांक संख्या 24/503 के तहत रिपोर्ट भी लगाई गई थी, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग कुड़वार–हलियापुर मेन रोड से जुड़ता है और सफलेपुर, दौनों समेत कई गांवों को जोड़ता है। रोजाना सैकड़ों लोग इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कागजों में खानापूरी कर रहे हैं।
अनिल यादव ने बताया कि आखिरी बार इस मार्ग की मरम्मत वर्ष 2017–18 में हुई थी। तब से अब तक विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। शिकायत समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन वहां भी पुरानी आख्या लगाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।