सुल्तानपुर के शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल प्रदर्शनी ,छात्रों ने पेश किए रोबोटिक्स और AI आधारित प्रोजेक्ट्स

सुल्तानपुर शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में शनिवार को टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल प्रदर्शनी का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने आधुनिक शिक्षा के नए आयाम प्रस्तुत किए।

WhatsApp Image 2025 11 09 at 3.04.16 PM

सुल्तानपुर के शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल प्रदर्शनी में छात्रों ने रोबोटिक्स, एआई और वर्चुअल रियलिटी पर आधारित प्रोजेक्ट्स पेश किए। मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस. मिश्रा ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस. मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एडीआईओएस जटाशंकर यादव, प्रधानाचार्य जीआईसी भुआपुर आनंद कुमार मौर्य एवं पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. सिंह उपस्थित रहे।

इस प्रदर्शनी में शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर अभिनव शैक्षणिक मॉडल पेश किए, जिनमें प्ले-वे मेथड, वर्चुअल रियलिटी, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित शिक्षण विधियाँ शामिल रहीं।
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक हिस्सा रहा रोबोटिक्स प्रदर्शन, जिसमें छात्रों ने हैंड-सेंसर तकनीक से बिना स्टीयरिंग के चलने वाली कार और अन्य स्मार्ट प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।

WhatsApp Image 2025 11 09 at 3.04.16 PM 1

मुख्य अतिथि डॉ. मिश्रा ने विद्यालय के इस नवाचारपूर्ण प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह नई शिक्षा नीति (NEP) के अनुरूप बच्चों में रचनात्मकता, शोध प्रवृत्ति और तकनीकी सोच को बढ़ावा देता है। उन्होंने एआई और रोबोटिक्स प्रजेंटेशन की तुलना आईआईटी स्तर के प्रदर्शन से की।

मूल्यांकन का कार्य वाइस प्रिंसिपल दीक्षा श्रीवास्तव, डॉ. एफ.एम. बेग और नीलिमा त्रिपाठी द्वारा किया गया। परिणाम इस प्रकार रहे —

  • प्ले ग्रुप: सदफ रिजवान (प्रथम), जसप्रीत कौर (द्वितीय), रवनीत कौर (तृतीय)
  • कक्षा 1–3: आकांक्षा (प्रथम), हर्षिता (द्वितीय), नंदिनी (तृतीय)
  • कक्षा 4–8: मीनाक्षी सिंह (प्रथम), अनुपमा सिंह (द्वितीय), सरिता पांडे (तृतीय)
  • कक्षा 9–12: आदर्श तिवारी (प्रथम), सत्यम सोनी (द्वितीय), शुभम मिश्रा (तृतीय)

विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय परिवार को बधाई दी और प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कहा कि विद्यालय आगे भी इस तरह के नवाचारपूर्ण आयोजन करता रहेगा, जिससे छात्रों में प्रयोगधर्मिता और सृजनशीलता का विकास हो।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment