Tiger Shroff के बर्थडे पर यूं Wish करती नज़र आयी Disha Patani

टाइगर श्रॉफ के आज 31 वें जन्मदिन पर, दिशा पटानी ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होने इस पोस्ट में  Tiger के हाल ही में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो का जिक्र करते हुए टाइगर को ‘कैसानोवा’ कहा।

Tiger Disha

 

दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइगर श्रॉफ की एक क्यूट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें अभिनेता बन्नी फिल्टर में नजर आ रहे हैं। वह काले रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। दिशा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हैपिएस्ट बर्थडे ‘कैसानोवा’, एक बन्नी की तरह हर रोज शाइन करते रहो।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani)

इस पोस्ट के अलावा दिशा ने अभिनेता की मालदीव ट्रिप पर क्लिक की गई एक शर्टलेस पिक्टर भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट में टाइगर श्रॉफ को टैग किया है साथी स्टोरी के बैकग्राउंड में टाइगर श्रॉफ के म्यूजिक वीडियो कैसानोवा का म्यूजिक भी बज रहा है।
disha 1 1614664929

 

Web Craftsmen

Leave a Comment