UP में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुछ यूं बिखरता जा रहा है कांग्रेस का कुनबा…

priyankagandi 1484971859 1485259133

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे नेताओं के दल बदलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. वैसे तो हर चुनाव से पहले ऐसा होता है लेकिन इस बार सबसे ज्यादा घाव यूपी कांग्रेस (Congress) को उठाना पड़ रहा है. एक तरफ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पार्टी को मजबूत करने के लिए लखनऊ (Lucknow) में ही डेरा जमाये हैं. वहीं दूसरी तरफ उनका कुनबा बिखरता जा रहा है.
पिछले कुछ महीनों में ही यूपी कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी का दाम छोड़ दिया है. नेतृत्व की कमी से जूझ रही कांग्रेस के लिए ये कोढ़ में खाज जैसी स्थिति हो गयी है. आइये जानते हैं कुछ चुनिंदा नेताओं के बारे में जिन्होंने पार्टी को बाय-बाय बोलकर नयी राह पकड़ ली.

 

गयादीन अनुरागी – प्रदेश उपाध्यक्ष – हमीरपुर
गयादीन अनुरागी पार्टी में उपाध्यक्ष थे. बुन्देलखण्ड में उनकी अच्छी पैठ है. वे हमीरपुर से कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. अनुरागी ने पार्टी छोड़ दी है.

UP 163280896516x9 1

विनोद चतुर्वेदी – पूर्व विधायक – जालौन
बुन्देलखण्ड के ही एक और कद्दावर कांग्रेसी ने पार्टी छोड़ दी है. विनोद चतुर्वेदी ने सपा ज्वाइन कर ली है. वे कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. कांग्रेस पार्टी से इनका पुराना नाता रहा है.

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment