श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी अरुण कुमार गोयल ने रेलवे स्टेशन के बाहर झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मत का सही प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करें। मतदान को त्योहार की तरह उत्साह से मनाना चाहिए। नोडल अधिकारी ममता वर्मा ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय यज्ञ है। अत: प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि वह 14 फरवरी को सर्वप्रथम मतदान कर भारत का नागरिक होने का गौरव प्राप्त करें।
वहीं रैली में एचएवी इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, केएल जनता इंटर कॉलेज और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक राधेश्याम राणा, ओंकारनाथ यादव, रविंद्र शर्मा, किशन लाल, आशु कपिल, प्रीति तोमर, ममता उपाध्याय, राखी शर्मा, सुभाष चंद्र, ललित कुमार, राजेंद्र कुमार, मोहित आनंद, नवीन कुमार, राजेंद्र चौहान, आदित्य पुंडीर आदि मौजूद रहे।