UP Election 2022 : ताऊ-ताई भूल ना जाना वोट डालने अवश्य जाना, इन नारों के साथ लोगों को किया जागरुक

सहारनपुर जनपद के देवबंद में नगर के इंटर कॉलेजों के शिक्षकों व छात्रों ने शनिवार को मानव शृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिसमें 14 फरवरी के दिन शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।

श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी अरुण कुमार गोयल ने रेलवे स्टेशन के बाहर झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मत का सही प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम करें। मतदान को त्योहार की तरह उत्साह से मनाना चाहिए। नोडल अधिकारी ममता वर्मा ने कहा कि मतदान एक राष्ट्रीय यज्ञ है। अत: प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि वह 14 फरवरी को सर्वप्रथम मतदान कर भारत का नागरिक होने का गौरव प्राप्त करें।

इस दौरान वृद्धा, दिव्यांग या जवान सभी अवश्य करें मतदान, छोड़ो अपने सारे काम सबसे पहले करो मतदान, ताऊ-ताई भूल ना जाना वोट डालने अवश्य जाना, अट्ठारह की उम्र कर ली है पार, अब मिला हमें वोट का अधिकार जैसे नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

वहीं रैली में एचएवी इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन इंटर कॉलेज, केएल जनता इंटर कॉलेज और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक राधेश्याम राणा, ओंकारनाथ यादव, रविंद्र शर्मा, किशन लाल, आशु कपिल, प्रीति तोमर, ममता उपाध्याय, राखी शर्मा, सुभाष चंद्र, ललित कुमार, राजेंद्र कुमार, मोहित आनंद, नवीन कुमार, राजेंद्र चौहान, आदित्य पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment