UP Election 2022: राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी आज से करेंगे पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण

photo 2021 10 30 16 34 09 7150010 835x547 m

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने अहम निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में मतदाता अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं पंजीकरण 2022 हेतु तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रविवार से दूसरा विशेष अभियान दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है.

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला हरदोई जनपद में मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी करेंगे. इनके आलावा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी जनपद सुल्तानपुर एवं अम्बेडकर नगर, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय जनपद कौशांबी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर अयोध्या एवं बाराबंकी जनपद के पोलिंग स्टेशनों का भ्रमण करेंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी रमेश चंद्र राय जनपद लखनऊ , संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार जनपद बुलंदशहर, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ला जनपद रायबरेली, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव जनपद गौतमबुद्ध नगर तथा सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय जनपद गाजियाबाद के मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे.

Exit mobile version