UP Election 2022 : ‘पाक‍िस्‍तान असली दुश्‍मन नहीं’, अख‍िलेश यादव के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- माफी मांगें

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच चुनाव में जिन्ना के बाद पाकिस्‍तान की एंट्री हो गयी है. दरअसल सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है बल्कि भाजपा वोटों के लिए इसे बीच में लेकर आती है. भाजपा नेता संब‍ित पात्रा (Sambit Patra) ने पलटवार करते हुए कहा कि सपा प्रमुख का यह बयान बेहद दुखद और शर्मनाक है, उन्‍हें देशभर के लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.

UP Election 2022

UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव में बयानबाजी और आरोपों का दौर जारी है.

इस बीच भाजपा नेता संब‍ित पात्रा (Sambit Patra) ने समाजवादी पार्टी के चीफ और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि आज मैंने एक महत्वपूर्ण अखबार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इंटरव्यू पढ़ा, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है बल्कि भाजपा वोटों की राजनीति के लिए पाकिस्‍तान को बीच में लेकर आती है. यह बयान बेहद शर्मनाक है और इसके लिए उनको देश से माफी मांगनी चाहिए.

इसके साथ पात्रा ने कहा कि आज योगी जी-मोदी जी सब उत्तर प्रदेश को बधाई दे रहे हैं, ऐसे में अखिलेश पाकिस्‍तान की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, दुख के साथ कहना चाहूंगा कि मैंने एक महत्वपूर्ण अखबार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इंटरव्यू पढ़ा, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि पाकिस्तान भारत का असली दुश्मन नहीं है. उनका कहना कि वह पाकिस्तान को भारत का असली दुश्मन नहीं मानते और भारतीय जनता पार्टी केवल वोटों की राजनीति के कारण पाकिस्तान को दुश्मन मानती है. यह बयान न सिर्फ दुखद और चिंताजनक है बल्कि शर्मनाक भी है.

भाजपा नेता ने कहा कि मैं आज अखिलेश से लखनऊ में बैठकर चंद सवाल पूछना चाहता हूं. क्या कश्मीर के बंधु हमारे भाई नहीं है जिनके ऊपर रोज पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी होती है और निहत्थे व निर्दोष लोग पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों द्वारा मारे जाते हैं. क्या उनका जीवन जीवन नहीं है? हर समय पाकिस्तान भारत के ऊपर आतंकवादी हमले करता है. आपका यह कहना कि भारत का असली दुश्मन पाकिस्तान नहीं है, यह तो भारतीय जनता पार्टी पाकिस्तान बना रही है. मैं तो इतना कहना चाहूंगा ‘ जिन्ना से जो करे प्यार वह पाकिस्तान से कैसे करे इंकार’.

संब‍ित पात्रा ने कहा, ‘आपने देखा कि जिन्ना की रट लगाते हुए अखिलेश यादव इस चुनाव में उतरे थे और आज जिन्ना से एक पायदान ऊपर पाकिस्तान तक पहुंच गए हैं. इसके साथ उन्‍होंने सपा तंज कसते हुए कहा,’आप कहते हैं कि जब चुनाव होता है तो भाजपा पाकिस्तान को खोज कर लाती है. हम नहीं लाते हैं. आज का सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश देख लीजिए, जो कि यूपी के विकास और स्थापना दिवस पर दिया है. जबकि अखिलेश यादव का एक ही संदेश है जो अखबार की सुर्खियां बन कर छपा है कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है. पाकिस्तान और जिन्ना को लेकर कौन आया.

संब‍ित पात्रा ने कहा, ‘आपने देखा कि जिन्ना की रट लगाते हुए अखिलेश यादव इस चुनाव में उतरे थे और आज जिन्ना से एक पायदान ऊपर पाकिस्तान तक पहुंच गए हैं. इसके साथ उन्‍होंने सपा तंज कसते हुए कहा,’आप कहते हैं कि जब चुनाव होता है तो भाजपा पाकिस्तान को खोज कर लाती है. हम नहीं लाते हैं. आज का सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश देख लीजिए, जो कि यूपी के विकास और स्थापना दिवस पर दिया है. जबकि अखिलेश यादव का एक ही संदेश है जो अखबार की सुर्खियां बन कर छपा है कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है. पाकिस्तान और जिन्ना को लेकर कौन आया.

 

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment