UP Lok Sabha By Election Result : आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी की पुलिस से नोकझोंक, धर्मेंद्र यादव भाजपा के निरहुआ से आगे

Azamgarh Rampur By Poll Result 2022 Live Updates In Hindi: रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इन सीटों पर 23 जून को मतदान हुआ था। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना हो रही है।

Election Result 2022: BJP scores 4-1 in assembly polls, AAP sweeps Punjab |  Mint

धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने के गंभीर आरोप लगाए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें मतगणना स्थल से अंदर जाने पर रोक दिया। इस पर पुलिस अधिकारी और सपा प्रत्याशी के बीच काफी देर तक बहस होती रही। धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर ईवीएम बदलने के गंभीर आरोप भी लगाए।

धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज मतगणना हो रही है। सुबह आठ बजे से यहां मतगणना जारी है। सुबह से ही यहां मतगणना को लेकर गहमागहमी हो रही है। वहीं, यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई है।

आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम जाने से रोकने पर उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मतगणना निष्पक्ष हो रही है।

dinesh lal yadav nirhua aur dharmendra yadav: Dinesh Lal Yadav Nirhua aur  Dharmendra Yadav ne bhara parcha: दिनेश लाल यादव और धर्मेंद्र यादव ने भरा  पर्चा - Navbharat Times

आजमगढ़ में पहला रुझान आया

आजमगढ़ में पहला रुझान आ गया है। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निरहुआ से आगे चल रहे हैं।

हर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 16-16 टेबल लगाईं

रामपुर लोकसभा की रिक्त सीट पर निर्वाचन के लिए 23 जून को मतदान हुआ था। जिसके बाद कड़े सुरक्षा घेरे में ईवीएम मंडी समिति स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दी गईं थीं। हर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 16-16 टेबल लगाई गई हैं। जिसमें 14-14 टेबलों पर ईवीएम की मतगणना होगी।

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment