UPTET Result 2021 Live Updates : यूपीटीईटी रिजल्ट updeled.gov.in पर जारी कर दिया गया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व लॉगइन पासवर्ड की मदद से अपने नतीजे देख सकते हैं।
UPTET Result 2021 Live Updates: 2011 से अब तक साल दर साल कितने हुए पास।
वर्ष : उत्तीर्ण
2011 : 5,72,499
2013 : 1,02,755
2014 : 1,94,700
2015 : 1,46,415
2016 : 75,364
2017 : 94,311
2018 : 5,74,783
2019 : 3,54,703
2021 : 6,60,592
कुल : 21,15,530
UPTET Result 2021 Live Updates: सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जारी किया यूपीटीईटी रिजल्ट
सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर की टीईटी में 39 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 28 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) सफल हैं। गुरुवार को जारी संशोधित उत्तरकुंजी में प्राथमिक के पांच और उच्च प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों को डिलीट करते हुए सभी अभ्यर्थियों को अंक देने का निर्णय लिया था।