Uttar Pradesh BJP : जन-जन को रोटी व मकान देने का संकल्प सरकार ने पूरा किया …

dsd

101 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास की चाभी सौंपा

525 लोगों को आवास दिए जाने की स्वीकृति

Uttar Pradesh BJP : जन-जन को रोटी व मकान देने का संकल्प जो भाजपा सरकार ने लिया था उसे पूरा करके दिखाया प्रत्येक योजनाओं का लाभ जन-जन तक  पहुंचाया जा रहा है यही सरकार का उद्देश्य भी है उक्त उद्गार प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 101 गरीब परिवारों को आवास की चाभी सौपने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया
उन्होंने कहा कि किसानों नौजवानों महिलाओं गरीबों दिव्यांगों को   विशेष योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है तथा महिला सशक्तिकरण उज्जवला योजना बेटियों की स्वावलंबी  बनाने जैसी तमाम योजनाएं भी फलीभूत हो रही है विधायक ने कहा कि बिजली पानी की समस्या से गरीबों को मुक्ति  दिलाई गई है आजादी के बाद आज तक जिन गांवों में विद्युतीकरण नहीं हुआ था वहां बिजली पहुंचाई गई है |

Uttar Pradesh BJP : स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है तथा अयोध्या विधानसभा के अंतर्गत सभी पौराणिक स्थलों का सुंदरीकरण कराया गया है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों को कोरोना से बचाने के साथ-साथ प्रदेश सदैव विकास की तरफ अग्रसर रहा है विधायक ने कहा कि इस विकासखंड के लिए गौरव की बात है कि ददेरा निवासी प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय राम मनोहर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वयं आवास की चाभी सौंपा  विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इमरान, गुड़िया, मकसूद, प्रेमा, मीना कलावती, रीता ,संगीता ,शिवपति ,सुशीला, राजकुमारी, कांती, अमरावती सहित 101 लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा अनुसूचित जनजाति के महामंत्री हरिभजन गोड ओम प्रकाश यादव जिला पंचायत सदस्य देवता पटेल शिवेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह नीरज सिंह अजय सिंह दीपक सिंह गब्बर राजेश पाठक ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सिंह सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता को क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित थे

Khursheed Khan Raju

I am a passionate blogger. Having 10 years of dedicated blogging experience, Khurshid Khan Raju has been curating insightful content sourced from trusted platforms and websites.

Leave a Comment