Vande Bharat Express Fire: भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, एक घंटे से रुकी है ट्रेन

भोपाल: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए जा रही वंदे भारत ट्रेन (Fire In Vande Bharat Train) में मामूली आग लग गई है। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया है। रेलवे की टेक्निकल टीम वहां पहुंच गई है और जांच की जा रही है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के अनुसार कोच सी-14 में बैट्री के पास से धुआं उठा था। इसके बाद बैट्री बॉक्स से आग की लपटें निकलने लगी। ट्रेन को वहीं रोक दिया गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार दिया गया है।

Vande Bharat Express: भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग,  जैसे-तैसे बचीं 36 जानें, fire-broke-out-in-vande-bharat -express-going-from-bhopal-to-nizamuddin-bina-fire-news

 

रेलवे की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है कि ट्रेन में कुछ तकनीकी दिक्कतें आई हैं। अभी कुरवाई केथोरा के पास वंदे भारत ट्रेन को रोका गया है। वहां जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को वहां से खोला जाएगा। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 5.40 बजे खुली थी। 7.10 बजे सी-14 कोच के बाहरी हिस्से में आग दिखने पर इसे रोका गया है।

वहीं, ट्रेन में सफर कर यात्रियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन में मध्यप्रदेश के कुछ सीनियर आईएएस अधिकारी भी सफर कर रहे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग पानी लेकर दौड़े। इसके बाद दमकल की टीम पहुंची। रेलवे के तमाम सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। ट्रेन की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को निजामुद्दीन के लिए रवाना किया जाएगा। यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया है। किसी तरह का इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Exit mobile version