India News

एक शख्स होली के दिन सूखी रोटी खाकर अपने पेट की भूख मिटा रहा था…

झांसी जिले के बिजौली इलाके में मौजूद इन गरीब झोपड़ी में रहने वाला एक शख्स होली के दिन सूखी रोटी खाकर अपने पेट की भूख मिटा रहा था…वैसे तो ये बेचारा भी होली की खुशियां मनाना चहता था लेकिन क्या करें हर खुशी के लिए पैसा जरुरी है जो इन लोगों के पास नहीं था…
इसी बीच इस शख्स पर किसी की नजर पड़ गई…और उसने वीडियो बना कर नेकी की मुहिम संस्था को भेज दिया…वीडियो मिलते ही कुछ देर में संस्था के कार्यकर्ता इस बस्ती में पहुंच गए और सभी गरीबों को राशन दिया…ये राशन पाकर सभी के चेहरे खिल उठे… इस बस्ती में कुल 30 परिवार रहते हैं जिन्हें 15 दिनों का राशन दे दिया गया है…ताकि कोई भूखा ना रहे…ये खबर हमारे संवाददाता राजीव दीक्षित ने कवर की है…फिल्म अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के दौरान फरिश्ता बनकर दुनिया के सामने आए और तब से लेकर आज तक वो और उनकी संस्था गरीबों की मदद कर रही है…

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button