जब से कच्चा बदाम वाला गाना वायरल हुआ है तब से दुनिया भर में लोगों इस गाने पर खूब थिरक रहे हैं। बता दें कि यह गाना बादाम (मूंगफली) बेचने वाला एक भुवन नाम का हॉकर गाता था, जिसे कुछ लोगों ने कंपोज कर इस गाने का मार्केटिंग कर दिया। अब लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या इस गाने कि लोकप्रियता भुवन के लिए मददगार शाबित होगा। क्यो उसे इसकी रायॉल्टी मिलनी चाहिए?
आपको बता दें कि गोधुलीबेला म्युजिक ने इसे एक अच्छा अवसर मानते हुए भुवन से बिना सहयोग लिए इस गाने का रीमिक्स तैयार कर दिया। बहुत अटकलों के बाद इस कंपनी ने भुवन बड्याकर को तीन लाख रूपए का राशि दिया है। लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह राशि भुवन के लिए पर्याप्त होगा। क्या उसके पहले के कामाई से थोड़ा बहुत अधिक है।
I have nothing against the influencers dancing to the tunes of Kacha Badam. But I only wish they endorsed Mr.Bhuban Badyakar and helped him get royalty for his own song. Imagine how his life would have changed with all those views which is rightfully his.
— Gulabo (@geet_freebird) February 6, 2022
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पहले हि 1.5 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है और बकाया राशि का भुगतान जल्द ही किया जाएगा। बता दें कि गोधुलीबेला म्यूजिक भले इस गाने पर लाखों का कमाई कर रहा हो लेकिन भुवन बाड्याकर को जो मिला वह अत्यंत अल्प है।
इन सब के बावजूद भी भुवन बाड्यकर अभी भी विनम्र हैं और दुनिया भर से मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि सबसे अच्छी बात यह है कि मै अब केवल एक मुंगफली बेचने वाला नहीं हूं। लोग मुझे एक संगीतकार के रूप में देखते हैं और यह न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे गांव के लिए भी गर्व का क्षण है। मैने पिछले कुछ हफ्तों में बहुत कुछ चीजों का अनुभव किया है। मुझे इस लोकप्रियता कि आदत नहीं है। फिर भी मै खुश हूं और अपनी संगीत के माध्यम से अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य की तलाश कर रहा हूं।आपको बता दें कि हाल ही में भुवन को पश्चिम बंगल पुलिस ने इस गाने के लिए सम्मानित किया है।